भभुआ सरदार वल्लभ भाई पटेल कॉलेज के कर्मी ने अपनी मांग को लेकर 9 अक्टूबर से धरना पर है। कुंवर सिंह विश्वविधालय आरा के अंगीभूत कॉलेजों के सभी कर्मी बिहार राज्य विश्वविधालय एवं महाविद्यालय कर्मचारी महासंघ वीर कुंवर सिंह विश्वविधालय प्रक्षेत्र के अहवाहन पर अपने लंबित मांगों को लेकर 6 दिवसीय धरना पर बैठे हुए है। इकाई संघ का धरना अध्यक्ष श्री अवधेश कुमार की अध्यक्षता मे हुई l कर्मचारी संघ के जिला सचिव श्री सत्येंद्र कुमार एवं इकाई सचिव श्री सुजीत कुमार सिंह ने बताया कि आज धरना का चौथा दिन हैं l हमलोग विश्वविद्यालय एवं सरकार के वादाखिलाफी एवं गलत नीतियों के विरोध में हम लोग चरणबद्ध आंदोलन जारी रखेंगे l विश्वविद्यालय के सक्षम पदाधिकारी कर्मचारियो के मामले मे लगातार उदासीन रवैया अपनाते रहे है l
09 अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक इस महाविद्यालय के शिक्षकेत्तर कर्मी धरना पर बैठेंगे। ज्ञात हो की विगत कई वर्षों से लंबित अपनी मांगों को पूरा नहीं होने के कारण कर्मचारी परेशान है। बार बार लिखित समझौता होने के बावजूद आज तक उनकी लंबित मांगे पूरी नही हो पाई है। यथा, सेवा संपुष्टि , सामान्य प्रोन्नति , a.c.p/m.a.c.p प्रोन्नति, का मामला वर्षों से लम्बित है। वेतन सत्यापन का काम वेतन सत्यापन कोषांग का है। इसके लिए बहुत पहले ही प्रस्ताव भेजा चूका है। अभी कुछ माह पहले कर्मियों को अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति हुई थी। जबकि कई माह से इनका वेतन का भुगतान नहीं हुआ है। वेतन सत्यापन कोषांग द्वारा कर्मियों के वेतन सत्यापन में दोहरा मापदंड अपनाया जा रहा है।
कार्यालय संवर्ग के कर्मियों के कुछ लोगो का 2400 ग्रेड पे के बाद 2800 पे ग्रेड दिया गया है, जबकि कुछ कर्मियों का 2400 पे ग्रेड के बाद 4200 पे ग्रेड दिया गया है । यह बिहार विश्वविद्यालय अधिनियम से संबंधित परिनियम का सरासर उल्लंघन है। 2007 के बाद सामान्य प्रोन्नति अभी तक विश्वविद्यालय द्वारा नहीं किया गया है। A.c.p/m.a.c.p सामन्य प्रोन्नति जो 2014 के बाद नही हुआ है जो कि विश्वविद्यालय का रूटीन वर्क है। अपनी लंबित मांगों के समर्थन में दिनांक 09.10.2023 से 14.10.2023 तक इस इकाई संघ के सभी कर्मचारी महाविद्यालय में उपस्थित होकर असहयोग आंदोलन करते हुए धरना पर बैठकर अपनी आवाज को विश्वविद्यालय एवम बिहार सरकार तक पहुंचाने का कार्य कर रहे है। इस कार्यक्रम में इकाई संघ के श्री अवधेश कुमार , सत्येंद्र कुमार, जयप्रकाश सिंह, प्रदीप कुमार सिंह, अभिजीत कुमार, बब्बन पांडे, कृष्णा ठाकुर , मनोज कुमार , एवम अन्य सभी शिक्षकेत्तर कर्मी की उपस्थिति हुई।