
डिजिटल टीम, डेहरी ऑन सोन। मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने कहा कि 1517 पंचायत सरकार भवन का निर्माण पूरा हो चुका है। 857 का निर्माण हो रहा है। ऐसे 2000 भवनों का आज शिलान्यास हुआ। इस पर 4171 करोड़ रुपये खर्च होंगे। बाकी 3683 पंचायत सरकार भवन के लिए एक महिने में जगह तलाशी जाए तथा 2024 तक इसका निर्माण पूरा किया जाए। वे गुरुवार को पंचायती राज विभाग की विभिन्न योजनाओं की शुरुआत व शिलान्यास कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पंचायत सरकार भवन का नामकरण हमने किया । ऐसा पंचायतों को इज्जत देने के लिए किया गया। इन भवनों के निर्माण में सरकार की तरफ से हर संभव सहयोग किया जा रहा है। विश्व बैंक ने 330 पंचायत सरकार भवन के निर्माण में सहायता देने की बात कही है। नीतीश कुमार ने कहा कि पंचायत के वार्ड़ो मे सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने का काम तेजी से पूरा हो। पंचायत सरकार भवन की छत पर सोलर प्लेट लगे। आम लोगों को घरों में सोलर प्लेट लगाने के लिए प्रेरित किया जाए। पंचायती राज मंत्री से लेकर जन प्रतिनिधि क्षेत्रों में घूमें, लोगों की समस्याओं का समाधान कराएं। सभी घरों में स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने का काम तेजी से हो।