विजय कुमार पाठक, नौहट्टा संवाददाता (रोहतास)। रोहतास जिले के नौहट्टा प्रखंड क्षेत्र के गांवों के लोगों को पीडीएस संचालक के पास राशन कार्ड अपडेट कराने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस कारण दुकानदारों के पास आधार सीडिंग कराने के लिए ग्रामीणों की भीड़ लगी रह रही है। इस कारण सबसे ज्यादा परेशानी अप्रवासी मजदूरों की बढ़ी है। दरअसल, लॉकडाउन के दौरान बड़ी संख्या में दूसरे राज्यों में मजदूरी करने वाले लोग वापस लौटे थे। कोरोना काल का प्रभाव जैसे जैसे कम होता गया वैसे ही वापस लौटने का सिलसिला शुरू हो गया। सूत्र बताते हैं कि कार्डधारियों का आधार सीडिंग नहीं होने के कारण राशन कार्ज ब्लॉक हो जाता है। विभाग ने इसकी समससीमा 31 मार्च तक रखी है।
जानिए क्या कह रहे हैं जनप्रतिनिधि और अधिकारी
मीडिया से बातचीत में प्रखंड क्षेत्र के अउल्ली बनाही के मुखिया तेतरी देवी और तिलोखर के बीडीसी रेणू देवी का कहना है कि इस परिस्थिति में विभाग देश के किसी भी भाग से आधार सीडिंग की सुविधा दे दे। जिससे लोगों की परेशानी कम हो सके। आपूर्ति पदाधिकारी अनुराग आदित्य के अनुसार, जिनका आधार राशन कार्ड से लिंक है वैसे लोगों को आधार सीडिंग की कोई भी जरूरत नही है।