
* पहला चरण 18 एवं 19 अक्टूबर को तथा दूसरा चरण 27 एवं 28 अक्टूबर को होगा आयोजित
सासाराम (रोहतास) कला, संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार सरकार के वार्षिक खेल कार्यक्रम के तहत जिला प्रशासन रोहतास द्वारा जिला स्तरीय विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन दो चरणों में दिनांक 18 और 19 अक्टूबर तथा 27 और 28 अक्टूबर को जिला मुख्यालय के विभिन्न मैदानो में आयोजित किए जाएंगे। इस बात की जानकारी देते हुए नव आगत जिला खेल पदाधिकारी भानु प्रकाश ने बताया कि जिला पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में प्रतियोगिता के आयोजन की तैयारी शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि जिले में अवस्थित सभी विद्यालयों को प्रतियोगिता में शत प्रतिशत सहभागिता सुनिश्चित करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया है। इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए जिला खेल पदाधिकारी भानु प्रकाश ने बताया कि प्रतियोगिता बालक और बालिका वर्ग के 3 आयु वर्गों में आयोजित की जाएगी। जिसमें अंडर-14 अंडर-17 और अंडर-19 आयु वर्ग के प्रतिभागी हिस्सा लेंगे जो कक्षा छठवीं से बारहवीं कक्षा तक विद्यालय मे अध्ययनरत हैं। प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु निबंधन की अंतिम तिथि 17 अक्टूबर निर्धारित की गई है। इसके पश्चात किसी भी दल या खिलाड़ी का पंजीयन नहीं किया जाएगा। इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी रोहतास संजीव कुमार ने बताया कि वरीय पदाधिकारी के निर्देश के आलोक मे सभी विद्यालयों की सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी। जिला स्तरीय विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता में एथलेटिक्स, कबड्डी, फुटबॉल, वॉलीबॉल, हैंडबॉल, खो-खो, ताइक्वांडो, क्रिकेट (चयन ट्रायल), रग्बी, हॉकी, वुशु, भारत्तोलन, बैडमिंटन, बास्केटबॉल, कुश्ती, शतरंज की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। प्रतियोगिता के पश्चात खिलाड़ियों का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए भी किया जाएगा। निबंधन के लिए सभी टीमें उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा के कार्यालय, खेल भवन, न्यू स्टेडियम फजलगंज में निर्धारित तिथि से पूर्व कार्यालय अवधि में जमा कर सकते हैं। पहले चरण में 18 और 19 अक्टूबर को कबड्डी, वॉलीबॉल, कुश्ती, भारत्तोलन, ताइक्वांडो, रग्बी, वुशु, हॉकी तथा क्रिकेट (चयन ट्रायल) प्रतियोगिता का आयोजन तथा दूसरे चरण में 27 और 28 अक्टूबर को एथलेटिक्स, फुटबॉल, खो-खो, हैंडबॉल, बास्केटबॉल, शतरंज, बैडमिंटन की प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। अधिकतम खेल न्यू स्टेडियम फजलगंज में आयोजित किए जाएंगे। जबकि फुटबॉल और रग्बी की प्रतियोगिताएं उच्च माध्यमिक विद्यालय चौखंडा चितौली में आयोजित किए जाएंगे।
इस प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु सभी विद्यालयों के खिलाड़ियों को अपने शिक्षक, शिक्षिकाओं के नेतृत्व में तथा खेल पोशाक में सहभागिता करना आवश्यक होगा।