एक पिस्टल व चार कारतूस जप्त, पिता ने हत्या की जताई आशंका
डेहरी ऑन सोन रोहतास
डेहरी नगर थाना के राष्ट्रीय राजमार्ग के जवाहर सेतु पर शनिवार देर रात बाइक सवार को पीछे से बेलोरो ने कुचला,अस्पताल ले जाने के क्रम में उसकी मौत हो गई।लोगो ने खदेड़कर नप बस पड़ाव के पास बेलोरो पर सवार दो को पकड़ा,पुलिस को सौंपी।गिरफ्तार लोगो के पास एक देशी पिस्टल व चार कारतूस ,दो मैगजीन व दो मोबाइल बरामद किया गया ।पिता ने हत्या की आशंका जताई है। पुलिस के अनुसार सीमावर्ती औरंगाबाद जिले के बारुण थाना के पंडितपुर गांव का निवासी राकेश कुमार उर्फ
अनुज कुमार अपनी बाइक से डेहरी आ रहा था। डेहरी थाना क्षेत्र के जवाहर सेतु पर बेलेरो ने बाइक में पीछे से टक्कर मार दी।जिससे वह गिर घायल हो गया ।बाइक पर पीछे से आ रहे लोगो ने 112को सूचित किया ।वे उसे अनुमंडल अस्पताल ले गए ।घटना की सूचना परिजनों को दी गई ।परिजन अनुमंडल अस्पताल से बेहतर इलाज को नारायण मेडिकल कालेज अस्पताल ले गए। जहां उसकी मौत हो गई ।पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया।
इधर,बाइक में टक्कर मार भाग रहे बेलोरो का पीछा किया ।नप बस पड़ाव के पास बेलोरो पर सवार दो लोगो को पकड़ पुलिस के हवाले कर दिया। गिरफ्तार दोनो अंकित कुमार औरंगाबाद जिले के बारुण थाना के दिघी व सोनल कुमार उसी थाना के इंग्लिश गांव का निवासी है।इनके पास से एक देशी पिस्टल व चार जीवित कारतूस,दो मैगजीन व दो मोबाइल बरामद किया ।पुलिस ने बेलोरो बी आर 26 जे 5412 को जप्त किया है ।इस संबंध में मृतक के पिता अरविंद कुमार सिंह ने हत्या की आशंका गिरफ्तार बेलोरो सवार पर लगाते हुए डेहरी नगर थाना में आशंका जताई है ।
एसपी विनीत कुमार के अनुसार सोन नदी पुल पर एक बेलोरो चालक द्वारा एक बाइक पर सवार युवक को टक्कर मार दी ।जिससे घटनास्थल पर उसकी मौत हो गई।मृतक के पिता के बयान पर हत्या की आशंका जताते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है। दुर्घटनाग्रस्त बाइक व बेलोरो को जप्त किया गया है।
गिरफ्तार लोगो से पूछताछ की जा रही है। बेलोरो की जांच में एक देशी पिस्टल व चार कारतूस बरामद किया गया है ।
बाइक में बेलोरों ने मारी टक्कर, बाइक सवार की मौत, बेलोरो सवार गिरफ्तार
Leave a comment