
डेहरी आन सोन (रोहतास) ऐनीकट झारखंडी मंदिर के समीप सोन नद के तट पर कैफे रेस्टोरेंट का भव्य शुभारंभ किया गया। जिसका विधिवत उद्घाटन राजद अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव गुड्डू चंद्रवंशी प्रखंड प्रमुख कुमार संजीव सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया। महादेव कैफे एण्ड रेस्टोरेंट के संस्थापक इंजीनियर सन्नी कुमार घनश्याम चौधरी उर्फ भुलन जी ने बताया कि हमारी प्राथमिकता डेहरी में अपने लोगों को बड़े शहरों के व्यंजन का स्वाद और सेवा देना है। रेस्टोरेंट में बड़े शहरों की तर्ज पर सभी प्रकार सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है। मौके पर डेहरी की सीओ अनामिका कुमारी, वार्ड पार्षद सोनू चौधरी, समाजसेवी गांधी चौधरी, हाजीपुर के सलाहूद्दीन सलफर, देव मुखिया प्रतिनिधि विशाल चौधरी, जमुहार के सरपंच संजय गुप्ता, बाराचटी प्रमुख राजेश चौधरी, राजद नेता धीरज चौधरी, कलावती चौधरी, रीता देवी, रोहतास के समाजसेवी शकील अहमद सहित अन्य लोग शामिल थे ।
70 रुपय में ले सकेंगे बफे का आनंद
संचालक ने कहा कि केवल 70 रुपय में ग्राहक शानदार बफे का आनंद ले सकेंगे। बताया कि फूड पूरी तरह अनलिमिटेड रहेगा। मेन्यू में रोटी, दाल, चावल, सब्जी, भूजिया, पापड़, चटनी शामिल है। हर दिन अलग अलग तरह की सब्जियां इस बफे में रहेगी। खास बात यह है कि आप इस रेस्टोरेंट में आने के बाद अलग तरह का सकारात्मक माहौल मिलेगी। सोन नदी के किनारे की ठंडी हवा और शांति से खाने का आनंद और बढ़ जाएगा।