
डिजिटल टीम, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। पुलिस ने बाइक सवार की मौत के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। एसडीपीओ विनीता सिन्हा ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि 14 अक्टूबर (शनिवार) को गैमन पुल के समीप एक बाइक सवार के गंभीर रुप से घायल होने की जानकारी मिली थी। पुलिस ने कार्रवाई के दौरान बोलेरो गाड़ी पकड़ा था। जिसके बाद बारुण थाना क्षेत्र निवासी अंकित कुमार और हेमंत कुमार उर्फ सोनल की जांच शुरू की। पुलिस के अनुसार, अंकित के पास से एक मैगजीन, दो जिन्दा कारतूस बरामद हुआ। जबकि अन्य हेमंत कुमार उर्फ सोनल के पास से पुलिस ने एक लोडेड पिस्टल बरामद किया। पुलिस के अनुसार, इलाज के क्रम में सड़क दुर्घटना में जख्मी राकेश कुमार उर्फ अनुज कुमार की एनएमसीएच जमुहार में मौत हो गई थी। पुलिस के अनुसार, इस मामले में परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को एक आवेदन दिया गया था। पुलिस ने इस आवेदन के आलोक में एफआईआर दर्ज कराई है। जिसमें इन दोनों के अलावा अन्य लोग नामजद हैं। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।