
डेहरी आन सोन रोहतास
वाहन चेकिंग अभियान के तहत डेहरी टीओपी 2 थाना क्षेत्र में टी ओ पी प्रभारी विकास कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान दो पहिया वाहनों की डिक्की व हेलमेट समेत अन्य कागजात की सघन जांच की गयी। त्रुटिपूर्ण कागजात व बगैर हेलमेट के वाहन चालकों से जुर्माने की लगभग 8 हजार रुपये राशि वसूल की गयी। इस संबंध में थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि वरीय पुलिस पदाधिकारी के निर्देश पर वाहन चेकिंग अभियान के तहत वाहन चालकों की सघन जांच की गयी। वहीं त्रुटि पूर्ण कागजात व बगैर हेलमेट वाले वाहन चालकों से जुर्माने की राशि वसूल की गयी। वाहन चेकिंग अभियान में कई पुलिसकर्मी शामिल थे।