
सरस्वती विद्या मंदिर तिलौथू में दुर्गा पूजा के अवसर पर दुर्गा पूजा उत्सव मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के भैया बहनों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये। नवदुर्गा के नौ रूपों में विभिन्न कक्षा की बहनों ने भाग लिया । कक्षा अरुण से दशम तक विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों में बहनों ने भी कई प्रकार के रूपों शैलपुत्री ब्रम्हचारिणी ,महागौरी काली कात्यानी आदि एवं महिषासुर , शुम्भ, निशुम्भ आदि रूपों का भी प्रदर्शन किया ।विभिन्न प्रकार के आरतियों और दुर्गा की आराधना संबंधित गीत प्रस्तुत किये गए। विद्यालय के भैया बहनों ने भरपूर आनंद उठाया और दुर्गा पूजा की आराधना की । कार्यक्रम के समापन में विद्यालय के प्रधानाचार्य ने भैया बहनों को कहा कि आप दुर्गा मां के पंडालों में उपस्थित होकर आप पंडाल को साफ सुथरा करें वहां के बिखरे हुए सामानों को व्यवस्थित करें और यह ध्यान रखें कि पूजन में उपस्थित होने वाले पूजन कर्ताओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो ,वे अच्छी प्रकार से पूजन कर सके इसमें सहयोग करें ,और अंत में माँ दुर्गा पूजा की बहुत सारी शुभकामनाएं दी।