सासाराम (रोहतास) दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक शाखा के द्वारा ग्राम भुआवल में वित्तीय साक्षरता कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में बैंक की विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। जानकारी देते हुए बैंक प्रबंधक सोहनवीर सिंह ने उपस्थित लोगो को बताया कि बैंक सभी खाता धारकों के लिए रोजगार मुहैया कराने के लिए कृत्संकल्प है। प्रबंधक ने बताया कि सभी खाता धारक बैंक की योजनाओं का लाभ ले सकते हैं। इन्होंने बताया कि बैंक के नियमानुकूल जो भी योजना होगा। उस नियम के तहत मदद किया जाएगा। कैंप में सभी के खाते में डिजिटल बैंकिंग, नॉमिनी की अनिवार्यता, जमा एवं ऋण योजना, मृत्यु दावा निपटान, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना की जानकारी दी गई। कैंप में भुआवल शाखा के कैशियर ददन प्रसाद, दीनानाथ तिवारी, राजबली तिवारी, दीनदयाल तिवारी, रमाशंकर दुबे, लालसाहेब तिवारी, जनार्दन तिवारी, कन्हैया तिवारी, पप्पू तिवारी, संतोष कहार, तेज नारायण तिवारी पीटीएस वरुण तिवारी, चौकीदार रमाकांत साह सहित दर्जनों की संख्या में लोग उपस्थित थे।