डेहरी ऑन सोन (रोहतास )
पाली स्थित रामकृष्ण आश्रम में स्थापित माँ दुर्गा के पंडाल का पट षष्टि शुक्रवार को खुलते ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी ।देवी गीतो के बयार बहने लगी ।या देवी सर्वभूतेषु ….और देवी के गीत गुंजायमान हो रहे हैं ।शहर व ग्रामीण इलाको के पूजा पंडालों के पट शनिवार शाम सप्तमी के दिन विधि विधान पूर्वक खुलेंगे । पाली रोड स्थित रामकृष्ण आश्रम में पिछले सात दशक से शारदीय नवरात्र पर दुर्गा पूजा का आयोजन किया जाता रहा है । आश्रम के अध्यक्ष प्रदीप दास के अनुसार आज
कल्पारम्भ षष्टि पूजा देवी को आमंत्रण व अधिवास के साथ माँ के पंडाल के पट लोगो के दर्शनार्थ खोल दिये गए ।डी
आश्रम के अध्यक्ष प्रदीप दास के अनुसार 21अक्तूबर को देवी का 9 पत्रिका प्रवेश स्थापना सप्तमी विहित पूजन होगा साथ ही दोपहर में भंडारा का शुभारंभ होगा। 21 अक्टूबर को देवी की सप्तमी पूजन देविका 9 पत्रिका प्रवेश स्थापना , 22 अक्टूबर महा अष्ठमी को पुष्पांजली व महासंधी पूजा ,23 अक्टूबर को देवी पूजन प्रारंभ व 24 अक्टूबर विजयदशमी को पूजा ,पुष्पांजलि के विदाई होगी ।इस दौरान प्रतिदिन भोग का वितरण दोपहर 1 बजे से 3 बजे तक किया जाएगा ।उन्होंने बताया कि दुर्गा उत्सव का पूजन बंगीय समाज के लोग परंपरा के अनुसार व सरकार के गाइड लाइन के अनुसार है । उन्होंने कहा कि पूजन के समाज के सभी वर्गों का सहयोग की व्यवस्था मां कराती है।हमलोग मध्यम मात्र है।समाज के सुब्रतो चक्रवर्ती स्वप्निल घोष, धीरज कुमार भद्र,बादल चक्रवर्ती ,कार्तिक मजूमदार ,डॉ अजय अधिकारी ,अमर भटाचार्य ,तपन डे आदि का सहयोग सहयोग कर रहे है ।
+ नप क्षेत्र में तीन दर्जन से अधिक प्रतिमाएं स्थापित
डेहरी डालमियानगर परिषद क्षेत्र के तीन दर्जन मुहल्लो में मां दुर्गा की प्रतिमाएं स्थापित की गई है ।पाली स्थित काली कला मंदिर स्टेशन रोड स्थित युवा किंग क्लब नटराज कला परिषद नगर परिषद, राजपूतान मोहल्ला कालीस्थान , पानी टंकी ,न्यू डिलिया, निरंजन बिगहा, कमरगंज ,सूरज सिंह मेमोरियल,रोहतास क्लब डालमियानगर आदि चार दर्जन से अधिक प्रतिमाएं स्थापित की गई है।
पूजा पंडालों पर पुलिस व दंडाधिकारी तैनात
पुलिस बल और दंडाधिकारी नप क्षेत्र के सभी पूजा पंडालों पर पुलिस बल और दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है ।सभी अपने-अपने निर्धारित पर आज से तैनात है । थानाध्यक्ष राजीव रंजन के अनुसार वे स्वयं औचक निरीक्षण कर इसकी जांच कर रहे हैं ।सभी पूजा समितियों को सरकार के गाइड लाइन का पालन करते शारदीय नवरात्र का विजयादशमी उत्सव उमंग के साथ मनाने का आग्रह किया है ।
डेहरी में बंगाली समाज के रामकृष्ण आश्रम का पट खुला, शहर के अन्य पंडालों का पट आज खुलेंगे
Leave a comment