
नौहट्टा संवाददाता ।बिहार झारखण्ड को जोड़ने वाली सोन नदी पर निर्माणाधीन पंडुका श्रीनगर पुल का रविवार को स्थानीय सांसद छेदी पासवान ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ निरीक्षण कर जायजा लिया।सांसद ने कार्यकर्ताओं से कहा कि इस महत्वाकांक्षी पुल के निर्माण के लिए बहुत संघर्ष किये है तब जाकर पुल का सपना साकार हुआ है ।सांसद ने कार्यकर्ताओं से कहा कि आप सब लोग सहयोग कर के पुल निर्माण कार्य को तेजी से आगे बढ़ाइए ताकि निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूर्ण हो सके ।निर्माण कार्य मे लगे लोग बाहर के है इनको सहयोग करना आवश्यक है ताकि यह नही लगे उनलोगों को कि हम लोग बाहर में रहकर कार्य करा रहे है ।पण्डुका पुल के प्रोजेक्ट मैनेजर सतेंद्र शर्मा ने सांसद को बताया कि 42मे से30 पायलिंग हो चुका है। 41 मे 23 पाया निकल चुका है। गटर निर्माण का कार्य चल रहा है ।बारिस के मौसम के कारण कार्य प्रभावित रहा है लेकिन पूरा तेजी से अब कार्य चल रहा है। भाजपा के चयनित नये पदाधिकारियों को सांसद ने बधाई दी तथा भाजपा को मजबूत बनाए रखने का अपील की। मौके पर प्रखण्ड भाजपा अध्यक्ष गुड्डू सिंह,भानु प्रताप मिश्रा,बबलु पाठक ,श्रीराम सिंह ,प्रणव पाण्डेय,अजित पाण्डेय,बन्दे तिवारी,हरिशंकर मिश्रा,हीरा नन्द चौबे,बबलु कुमार मेहता,रोहित चंद्रवंशी आदि थे।