
डिजीटल टीम, बोकारो। जिले में संचालित कुपोषण उपचार केंद्र (एमटीसी) में भर्ती बच्चों व स्थिति को लेकर उपायुक्त राजेश सिंह ने गुरुवार को गोपनीय कार्यालय कक्ष में सिविल सर्जन समेत अन्य अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। उपायुक्त ने कहा कि कुपोषण उपचार केंद्र में क्षमता के अनुरूप बच्चों को उपचार दें। कुपोषित बच्चों के अभिभावकों को इसके लिए जागरूक करें। समाज कल्याण एवं स्वास्थ्य विभाग आपस में समन्वय बनाकर इस कार्य को करें। केंद्रों में बच्चों को लाने के बाद पदस्थापित एएनएम व स्वास्थ्य कर्मी बच्चे और अभिभावक का उचित उपचार करें। 15 दिन का कोर्स पूरा करने के लिए उन्हें प्रेरित करें।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!केंद्र में ही दीदी समूह द्वारा कैंटीन खोलने की हो व्यवस्था
समीक्षा क्रम में बेरमो स्थित कुपोषण उपचार केंद्र में भोजन की व्यवस्था नहीं होने के कारण केंद्र में बच्चों और अभिभावकों का ठहराव नहीं होता है। इस पर उपायुक्त ने सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार पाठक को केंद्र में ही दीदी समूह द्वारा कैंटीन खोलने की व्यवस्था करने को कहा। उपायुक्त ने अगली बैठक से पूर्व कुपोषण उपचार केंद्रों की व्यवस्था सुदृढ करने की बात कहीं। बैठक में सिविल सर्जन डॉ.अशोक कुमार पाठक, डिस्ट्रिक्ट फैलो आदित्य, अरूण आदि मौजूद थे।