
करगहर
मंगलवार की देर शाम एक अधिवक्ता लिपिक ने पुलिस पदाधिकारी को सर की जगह भैया कह दिया । इस बात से नाराज उक्त पदाधिकारी ने थाना ले जाकर लाठियां से पिटाई करने का मामला प्रकाश में आया है । परिजनों ने जख्मी हालत में अधिवक्ता लिपिक को पीएचसी में भर्ती किया । जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति देखते हुए सदर अस्पताल सासाराम रेफर कर दिया । स्थानीय बाजार में रावण का पुतला दहन के दौरान नादों निवासी अधिवक्ता लिपिक अमित कुमार रावण दहन का कार्यक्रम देखने आए थे । इस दौरान ड्यूटी पर मौजूद पुलिस पदाधिकारी को उन्होंने सर की जगह भैया कह दिया । बस इतनी सी बात से नाराज पुलिस पदाधिकारी ने उन्हें थाना चलने को कहा । जहां लाकर उक्त पदाधिकारी ने अधिवक्ता लिपिक पर लाठियां बरसाई जब तक वह मूर्छित नहीं हो काफी देर के बाद परिजनों के आग्रह करने पर उसे मुक्त किया । तब वे उन्हें स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया ।
घटना के संबंध में अधिवक्ता लिपिक अमित कुमार ने बताया कि सासाराम न्यायालय परिसर में उनका परिचय उक्त पुलिस अधिकारी से हुई थी । तब से वे उन्हें भैया कह कर संबोधित करते थे । स्थानीय बाजार में मुलाकात होने पर व्यवहारिकता बस उन्होंने भैया कह दिया । उन्होंने बताया कि थाना में लाकर उक्त अधिकारी ने उन्हें लात घुसे से पिटाई की जहां दो पुलिसकर्मियों ने उनका हाथ पकड़ा था और दो पदाधिकारी शरीर के पिछले भाग में लाठियों से पिटाई करने लगे । पिटाई के दौरान मैं मूर्छित हो गया । जहां परिजनों ने मुझे अस्पताल पहुंचा । उन्होंने बताया कि करगहर पुलिस की बर्बरता और जुल्म के विरुद्ध वे न्यायालय में फरियाद करेंगे ।
थानाध्यक्ष सुंदेश्वर कुमार दास ने बताया अधिवक्ता लिपिक के साथ आए तीन लोगों द्वारा महिलाओं से अभद्र व्यवहार किया जा रहा था । शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए उन्हें थाना लाया गया था । लेकिन अनजाने में किसी पुलिस अधिकारी ने डांट फटकार की थी । इस मामले में उक्त अधिकारी व पुलिसकर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी ।