
नवरात्रि के बाद अचानक प्याज के दामों में वृद्धि हुई है ।मात्र 1 सप्ताह के अंदर 30रूपये प्रति किलो प्याज के दाम बढ़ गए। सोमवार को प्याज की कीमतें 70रूपये प्रति किलो तक हो गई है। स्टेशन रोड थोक मंडी में प्याज 60 – 62 रुपए प्रति किलोआज बिका है। स्टेशन रोड थोक मंडी में प्याज महाराष्ट्र से आता है । थोक व्यवसाइयो का कहना है कि प्याज के भंडारण की कोई सुविधा नहीं है । सिर्फ डेहरी हो नही महाराष्ट्र में भी प्याज महंगे हुए है । वहां खरीफ फसलों का पैदावार कम हुआ है । वहां से प्याज की आपूर्ति 15 दिनों पहले 2400 रुपए प्रतिक्विंटल हो रही थी ।वही आज वहा से दुगनी से भी अधिक 5200 रुपए के प्याज बेचे जा रहे है । सब्जी विक्रेता गुड्डू अंसारी कहते है कि पितृपक्ष व दशहरा में लोग प्याज नही खाते है ।इस कारण दाम स्थिर थे ।दशहरा समाप्त होते अचानक दाम बढ़े ।महंगा आयेगा तो दाम बढ़ेंगे ही ।उन्होंने बताया कि गुजरात व राजस्थान से प्याज की आपूर्ति शुरू होने के बाद ही कीमतें कम होने का अनुमान है । प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी विजय कुमार कहते है पंचायतों में प्याज भंडारण की कोई सुविधा नहीं है ।