
डिजिटल टीम, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। सासाराम के प्रज्ञा निकेतन पब्लिक स्कूल के प्रांगण में 67वीं बी॰पी॰एस॰ सी॰ परीक्षा में एस॰डी॰एम॰ पद के लिए चयनित विद्यालय के 2011-12 सत्र के छात्र ऋषिकेश तिवारी के स्वागत में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उदघाटन विद्यालय के प्रबंध निदेशक डॉ॰ हिमांशु त्रिपाठी के कर कमलों द्वारा किया गया।इन्होंने ऋषिकेश तिवारी की सफलता के लिए आभार व्यक्त करते हुए, उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। प्रबंध निदेशक ने अपने आशीर्वचन युक्त संभाषण के द्वारा ऋषिकेश तिवारी के विद्यार्थी जीवन,परिश्रम एवं लगन की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए विद्यालय के छात्रों को इस प्रतिभा से प्रेरणा लेकर सतत परिश्रम रत रहने की अपील की। इस अवसर पर विद्यालय के व्यवस्थापक इं॰ संजय त्रिपाठी ने कहा कि इस विद्यालय में प्रतिभावान छात्रों की कमी नहीं है।विद्यालय समय-समय पर ऐसी प्रतिभाओं को सम्मानित करके सभी छात्रों के अंदर एक ऐसा उत्साह उत्पन्न करना चाहता है कि सभी छात्र अपने परिश्रम के बदौलत देश में नए-नए कीर्तिमान स्थापित करके विद्यालय का नाम रौशन करें।