पार्थसारथी पांडेय, बिक्रमगंज (रोहतास)। रोहतास जिले की एक बेटी की उपलब्धि की जानकारी मिलने के बाद काराकाट प्रखंड के लोग भूले नहीं समा रहे हैं। दरअसल, प्रखंड के बाद गांव की रहने वाली संचिता को साइंस ओलंपियाड फाउंडेशन के द्वारा आयोजित अंतर्राष्ट्रीय इंग्लिश ओलंपियाड में 2020 -21 जूनियर कैटेगरी में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहला स्थान मिला है। गोल्ड मेडल जीतने की जानकारी मिलने के बार परिवार के लोगों में हर्ष है। संचिता ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए 40 में पूरे 40 अंक प्राप्त कर गोल्ड मेडल जीता। संचिता प्रियदर्शनी के पिता सौरभ कुमार मिश्रा एक बैंक में मैनेजर हैं जबकि उनकी मां सुनीता तिवारी दानापुर में बाल विकास परियोजना पदाधिकारी के तौर पर पदस्थापित हैं।
परिजनों ने बताया कि संचिता फिलहाल पटना त्रिभुवन विद्यालय में चौथी क्लास में पढाई कर रही है। उनका परिवार मूल रुप से रोहतास जिले के काराकाट प्रखंड के बाद गांव का रहने वाला है। मीडिया से बातचीत में संचिता ने इस जीत का श्रेय़ माता पिता के मार्गदर्शन और नियमित अभ्यास को बताया।