
सासाराम (रोहतास) आरपीएफ सासाराम उप निरीक्षक नीतीश कुमार साथ आरक्षी सोनू कुमार गुप्ता दोनों रेलवे सुरक्षा आउट पोस्ट बिक्रमगंज व आरक्षी जयवीर सिंह रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट सासाराम सभी संयुक्त रूप से बिक्रमगंज पोस्ट से प्रस्थान कर विक्रमगंज-नोखा सेक्शन में गस्त चैकिंग कर रहे थे। उसी दौरान गेट संख्या 48/ई के पास एक व्यक्ति को एक सफेद बोरी में कुछ वजनी सामान ले जाते हुए देखा गया। जिस पर संदेह होने पर उसकी तरफ तेजी से आगे बड़े तो गस्ती दल को देखकर उक्त व्यक्ति बोरा फेककर भागने लगा। जिसे चारों तरफ से घेरकर कर पकड़ लिया गया। पकड़े गए व्यक्ति से नाम पता पूछने पर नाम समीर वारसी उम्र करीब 20 वर्ष पुत्र सैनुअल वारसी निवासी गुलजारबाग बिक्रमगंज, थाना बिक्रमगंज, जिला रोहतास (बिहार ) बताया। आगे उसके कब्जे से उक्त सफेद प्लास्टिक की बोरी को उसी से खुलवाकर चेक करने पर उसमें रेल के इंजीनियर विभाग द्वारा प्रयोग में लिए जाने वाले एक अदद जुगल फिश प्लेट व एक सेट जूगल प्लेट में लगने वाले क्लैंप नट बोल्ट के साथ पाया गया। आगे पूछताछ में उसने बताया उक्त रेल संपत्ति वहीं बने रेल फाटक गुमटी के पास रखा हुआ था। जिसे वहां से चुराकर वह बिक्रमगंज काव नदी के पास स्थित कबाड़ दुकान में बेचने जा रहा था कि पकड़ा गया। आगे पूछताछ में उसने बताया कि इससे एक दिन पहले भी वह कुछ रेल का लोहा कबाड़ी दुकान में बेचा है। बाद निरीक्षक प्रभारी के नेतृत्व में एक टीम गठित कर उप निरीक्षक डी एस राणावत साथ एएसआई जितेन्द्र कुमार चौधरी रेलवे सुरक्षा बल सासाराम को साथ लेकर अभियुक्त की निशानदेही पर स्थानीय थाना बिक्रमगंज का सहयोग लेकर बिक्रमगंज थाना चौक के पास काव नदी पुल के पास स्थित बेलाल कुरेशी की कबाड़ी दुकान पर छापामारी की गई। छापामारी में उक्त कबाड़ दुकान में से एक जुगल प्लेट व दो सेट जुगल प्लेट में लगने वाले क्लैंप नट बोल्ट के साथ पाया गया। जिसके संबंध में पूछने पर उक्त कबाड़ दुकान के संचालक सह मालिक मोहम्मद बिलाल कुरेशी उम्र करीब 32 वर्ष पुत्र मोहम्मद शमी कुरैशी निवासी थाना मोड बिक्रमगंज, वार्ड संख्या 22 थाना बिक्रमगंज, जिला रोहतास (बिहार) के द्वारा यह संपत्ति दो दिन पहले उक्त पकड़े गए व्यक्ति के द्वारा बेचा गया था जिसे लोभवश खरीदना बताया गया। मौके पर ही बरामद रेल संपत्ति व उक्त अभियुक्त को गिरफ्तार कर दोनों अभियुक्तों को सासाराम पोस्ट लाया गया। जहाँ पोस्ट पर रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट सासाराम मुकदमा दर्ज कर जांच का भार सहायक उप निरीक्षक राम प्रसाद मिश्र को सौंपा गया।