
* मंत्री अल्पसंख्यक कल्याण मोहम्मद जमा ने कहा: ग्रामीण चिकित्स्कों की मांग जायज
सासाराम (रोहतास) ए के एफ ग्रामीण चिकित्सा मंच का चौथा प्रान्तस्तरीय सम्मेलन सह सम्मान समारोह का आयोजन मंगलवार को सासाराम स्थित होटल मंगलम में हुआ। प्रदेश स्तरीय सम्मेलन में मंच के चौथा स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहम्मद जमा खान, पंचायती राज मंत्री मुरारी प्रसाद गौतम, जदयु नेता अलोक सिंह, मंच के राष्ट्रीय संरक्षक डॉ मिथिलेश चौबे, संरक्षक फूलन पाण्डेय, रवि भूषण पाण्डेय ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया।मंत्री अल्पसंख्यक कल्याण मोहम्मद जमा ने कहा कि कोरोना काल में सरकार ने ग्रामीण चिकित्सकों से सहयोग लिया तो उनकी मांग भी जायज है कि इन्हें स्थाई नियुक्ति दिया जाए। वही पंचायती राज मंत्री ने मुरारी प्रसाद गौतम ने कहा कि सरकार ग्रामीण चिकित्सकों का भला सोच रही है। हम सदन में उनकी मांगों को रखेंगे। वहीं करगहर विधायक संतोष कुमार मिश्र ने कहा कि अपनी मांगों के लिए पटना में भी आंदोलन करें हम आपका सहयोग करेंगे। साथ हीं एक बार पुनः सरकार का ध्यान आपकी तरफ करने का आग्रह भी करेंगे। वहीं मंच के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट बिहार प्रांत सह शाहाबाद प्रभारी अध्यक्ष व संरक्षक डॉ आलोक तिवारी ने कहा कि हमारे पंचायती राज मंत्री ने मुरारी प्रसाद गौतम के मार्गदर्शन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। हमेशा पूरे राज्य में अस्पताल और क्लिनिक की जांच की जाती है जिससे ग्रामीण चिकित्सकों को परेशानी उठानी पड़ती है। लेकिन सरकार उदासीन क्यों है यह समझ से परे है। जबकि आपदाओं में ग्रामीण चिकित्सक हीं मोर्चा को संभालते हैं। समारोह में जदयू नेता आलोक सिंह, एमएलसी जीवन कुमार, फूलन पांडेय, सुनील सिंह, हिटलर पाण्डेय, रवि भूषण पाण्डेय, जीवन कुमार, डॉ मनीष कुमार सिंह, डॉ मुष्तकीम अंसारी मौजूद थे। मंच संचालन संतोष कुमार उर्फ छोटन ओझा ने किया।