निज संवाददाता, मुगलसराय। डिपो कारखाना डीडीयू में खेले जा रहे अंतर विभागीय दो दिवसीय खेल कूद प्रतियोगिता का शनिवार को समापन हो गया। समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य कारखाना प्रबंधक मो ज़ावेद अख्तर ने कहा कि रेलकर्मी प्रतिदिन मेहनत और लगन के साथ काम करते हैं। लेकिन मानसिक और शारीरिक रूप से फिट रहना है तो खेलना बहुत जल्दी है। प्लान डिपो इंस्टीट्यूट के कमिटी साधुवाद के पात्र हैं कि हर साल इस तरह के खेलों का आयोजन करते रहते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से आपसी सौहार्द और भाईचारे को भी बल मिलता है। आज समय आ गया है कि अपने बच्चों को मोबाइल से दूर रखें और उन्हें खेलों के प्रति प्ररित करे ।ताकि उनका शारीरिक विकास के साथ साथ मानसिक विकास भी हो सके।
रंजन राज के नाम रहा सबसे तेज धावक का किताब
इस दो दिवसीय प्रतियोगिता के अंतिम दिन आठ सौ और 15 सौ मीटर की दौड़ में रंजन राज सबसे तेज धावक बने।शॉट पुट में 45 वर्ष से ऊपर के ओम नारायण पहला स्थान प्राप्त किया। अमरनाथ दूसरे और बाबूलाल तीसरे स्थान पर रहे। आठ सौ मीटर और 15 सौ मीटर की दौर में राजरंजन अव्वल रहे। आठ सौ मीटर में प्रशांत दूसरे और दुर्गेश तीसरे, सौ मीटर में दिलीप गुप्ता पहले, जितेन्द्र सिह दूसरे और बालेश्वर वेदिया तीसरे स्थान पर रहे जबकि 1500 मीटर की दौर में रामस्वरूप मीना दूसरे और रामरतन तीसरे स्थान पर रहे। अधिकारियों के गोला फेंक में वरीय कार्मिक अधिकारी पहले, मुख्य कारखाना प्रबंधक दूसरे स्थान पर रहे। रस्सा कसी मे जहां ट्रैक मशीन की ए टीम ने पहला स्थान प्राप्त किया वहीं लिपिक और सुपरवाइजर वर्ग की रस्सकसी में सुपरवाइजर मजबूत रहे। संपूर्ण प्रतियोगिता के दौरान ट्रैक मशीन संगठन इस वर्ष की चैंपियन ट्राफी हासिल करने मे कामयाब रही। सभी विजेताओं को मुख्य कारखाना प्रबंधक मो ज़ावेद अख्तर ने पुरस्कृत किया।
इस मौके पर उप मुख्य इंजीनियर ट्रैक मशीन अशोक कुमार, ईसीआरकेयू के केन्द्रीय संग़ठन सचिव बी बी पासवान, ईसीआरकेयू के शाखा सचिव सुल्तान अहमद, अनुसूचित जाति और अनुसूचित एसोसिएशन के नेता महेन्द्र राम,पीडी इंस्टीट्यूट सचिव शंकर राम, ओम नारायण, प्रशांत कुमार, राजेश निषाद, राकेश ओझा, दिलीप सरकार, बंगाली राम, राम अवध सिह यादव, विवेकानंद भारती, संजय कुमार सहित सैकड़ों रेलकर्मी उपस्थित थे। इस समापन समारोह का संचालन कर्मचारी कल्याण निरीक्षक अरविंद चतुर्वेदी ने किया।