
नौहट्टा संवाददाता ।थाना क्षेत्र के काजीपुर गांव मे एक सवारी बस अनियंत्रित होकर धीरज चौहान के घर से टकरा गया। जिससे घर के पास खड़े सुनील यादव (25)गंभीर रूप से घायल हो गया तथा एक सायकिल बस के पहीये से कुचल गया।दुर्घटना शुक्रवार की सुबह करीब आठ बजे घटी। जब बस नौहट्टा से सवारी लेकर डेहरी की ओर जा रही थी कि काजीपुर मे बस अनियंत्रित हो गयी। जिससे धीरज चौहान के घर से टकराया। घर का छज्जा टूट गया वहीं बस को भी नुकसान हुआ। बस से सुनील यादव को गंभीर चोट लगी। ग्रामीणों ने सुनील यादव नीजी अस्पताल मे पहुंचाया।वहीं बस को तोड़फोड़ करने लगे।कुछ महिलाओं व ग्रामीणों के समझाने बुझाने पर बस की तोड़ फोड़ रूका तथा सड़क जाम कर दी गयी। सूचना पर करीब डेढ़ घंटे बाद थानाध्यक्ष जीतेंद्र यादव घटना स्थल पर पहुंच समझा बुझाकर जाम हटवाया। करीब दो घंटे तक आवागमन ठप रहा।घायल को प्राथमिक उपचार कर डेहरी रेफर कर दिया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि बस को कब्जे मे ले लिया गया तथा आवागमन बहाल करा दिया। पुलिस संवै रूप से कार्रवाई कर रही है।