
डिजिटल टीम, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। सासाराम के शांति प्रसाद जैन महाविद्यालय में बीसीए विभाग के सभागार में शनिवार को बिहार स्टार्टअप पॉलिसी 2022 डिपार्टमेंट ऑफ़ इंडस्ट्रीज गवर्नमेंट ऑफ़ बिहार के तरफ से BCA, BIO TECH, BBA एवं SHER SAH ENGINEERING’S COLLEGE SASARAM के छात्रों ने भाग लिया। अध्यक्षता शांति प्रसाद जैन महाविद्यालय के इंग्लिश विभाग के अध्यक्ष डॉ राजेश कुमार सिन्हा ने किया । इस कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देने के लिए बिहार स्टार्टप की ओर से आशीष रंजन जी एम डी आई सी रोहतास, कन्हैयालाल गुप्ता IEO जिला रोहतास एवं शिवेंद्र कुमार कंसलटेंट फाइनेंस SSU ने अपना बहुमूल्य समय दिया। साथ ही साथ इन्होंने छात्रों को नए स्टार्टअप के लिए बहुत सारी जानकारी दी एवं इसमें छात्रों छात्राओ से नए स्टार्टअप आइडिया को लिया गया ।
इस दौरान जिन छात्रों का स्टार्टअप आइडिया बेहतर था उसमें पांच छात्रों को चयनित किया गया। इन चयनित छात्रों में बीसीए विभाग के नीतीश कुमार प्रथम स्थान प्राप्त किए। द्वितीय स्थान वैभव कुमार, बीसीए के छात्र तृतीय स्थान पर विद्या कुमारी बीसीए की छात्रा चौथे स्थान पर रही। अमन कुमार शेरशाह इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र एवं पांचवें स्थान पर नीरज कुमार शेरशाह इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र का चयन हुआ एवं उन्हें सर्टिफिकेट और प्राइज भी दिया गया। साथ ही उन्हें इस आईडिया को और डेवलप करने के लिए प्रेरित किया गया और भविष्य में अच्छे स्टार्टअप आईडिया को फंडिंग करने की भी बात कही गई।
मौके पर बीसीए विभाग के अध्यक्ष श्री रामचंद्र सिंह, प्रभात सिंह एवं अजीत कुमार गुप्ता, दिग्विजय सिंह एवं अमित कुमार भी मौजूद थे। इस दौरान काफी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित होकर कार्यक्रम का लाभ लिए एवं उत्साह दिखाया।