
स्थानीय बीएमपी-2, बस्तीपुर आर.एस.के पब्लिक स्कूल के प्रांगण में शनिवार को जीवन ज्योति डायग्नोस्टिक के द्वारा विद्यालय में अध्यनरत 350 से ज्यादा बच्चों का शिविर लगाकर निशुल्क स्वास्थ जांच की गई। मौके पर उपस्थित जीवन ज्योति डायग्नोस्टिक के डायरेक्टर अनिल कुमार व पब्लिक स्कूल के निर्देशक ने बताया कि डॉ कुमार अभिषेक शिशु रोग विशेषज्ञ एवं इनके टीम के द्वारा बच्चों की स्वास्थ्य जांच कर पर्ची बनाया गया एवं स्वास्थ्य एवं ठंड से बचने के उपाय बताते हुए इससे संबंधित जानकारी दी गई। वही इन्होंने अभिभावकों को आवश्यक निर्देश देते हुए बच्चों की देखभाल करने ,समय पर टीकाकरण करने, विटामिन डी-3 ,कैल्शियम और अमीनो एसिड समय पर देने, आंखों में काजल न लगाए इससे आंखों में इन्फेक्शन और आंसू की नली बंद हो सकती है, बच्चों का लंबाई एवं वजन शारीरिक विकास को दर्शाती है इस पर ध्यान दें दस्त या उल्टी होने पर ओआरएस का सेवन करने सहित खेलकूद पर अत्यधिक ध्यान देने की बातें बताते हुए केला ,सेव ,अनार, संतरा सहित अन्य फल का सेवन ज्यादा से ज्यादा करने की बातें बताई। मौके पर विद्यालय के छात्र अभिषेक कुमार, राहुल कुमार, पंकज कुमार , श्रुति, दीपक, पूनम के अलावे विद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों उपस्थित थे।