
टाटा टेक्नोलॉजी और बिहार सरकार का एक मेमो साइन हुआ है, जिसमें टाटा टेक्नोलॉजी बिहार के सारे 149 गवर्नमेंट आईटीआई स्कूल को अपग्रेड कर रही है। इंडस्ट्री 4.O के तहत जिसमें की पहले फेज में 60 आईटीआई आते हैं इसमें काम स्टार्ट हो गया है। जिसमें डेहरी ऑन सोन एक है। हर एक आईटीआई में हम लोग एक इंडस्ट्रियल वर्कशॉप सेंटर आफ एक्सीलेंस के तहत और एक टाटा टेक्नोलॉजी लैब बना रहे हैं जिसमें कुल 6 लैब रहेंगे जिसमें पहला ईवीए लैब, दुसरा पीजीडी लैब, तीसरा आईओटी लैब, चौथा वीसैट लैब, पांचवां एडिटिव मैन्युफैक्चरिंग लैब, छठी एडवांस्ड मैन्युफैक्चरिंग लैब इन सब लैबों में सॉफ्टवेयर बेस्ड जानकारी दिया जाएगा जो की अलग-अलग ट्रेनिंग होगा डिजाइनिंग सॉफ्टवेयर और भी बहुत सारे सॉफ्टवेयर होंगे इसके अलावा हम लोग वर्कशॉप में एक सेंटर आफ एक्सीलेंस के तहत वर्कशॉप बना रहे हैं जो की फुली अपग्रेड होगा इंडस्ट्री 4.0 के तहत जिसमें हम लोग मल्टीप्ल अपग्रेड मशीन दे रहे हैं सीएनसी, वीएमसी, रोबोटिक, ईवी कार, पेंट बूथ सेटअप, प्लंबिंग सेटअप, बीएफडी सेटअप इसके अलावा और भी चीज हैं। छात्र स्किल्ड जानकारी लेंगे और फिर आने वाले जो भी कंपनी या इंडस्ट्री का जो भी मांग होगा वह यह छात्र पूरी करेंगे। इससे बिहार के बेरोजगारी में कमी आएगी अच्छी कंपनियों में छात्र पहुंच पाएंगे। रोबोटिक इंजीनियर, डिजाइन इंजीनियर, मैन्युफैक्चर इंजीनियर बन पाएंगे हम जो ट्रेनिंग देंगे इन सभी कोर्सों का तो हर कॉलेज में दो सब्जेक्ट मैटर एक्सपर्ट होंगे वह सारे बच्चों को इन सभी विषयों पर ट्रेनिंग देंगे। रोहतास में अभी सासाराम के धनकारा दूसरा कैमूर तीसरा बक्सर और चौथा औरंगाबाद दाउदनगर में ट्रेनिंग चालू है