
अभिषेक कुमार संवाददाता।
रोहतास जिले के तिलौथू थाना क्षेत्र के अंतर्गत चंदनपुरा ग्राम पंचायत के निवासी सुशील कुमार पिता राजदेव शर्मा, जो 17 दिनों से उत्तरकाशी की टर्नल के अंदर फंसे थे। आज वह सुरक्षित बाहर निकल गए हैं। यह जानकारी उत्तरकाशी में मौजूद उनके भाई ने दी है। बता दें कि पिछले 17 दिनों से उत्तरकाशी की टनल के अंदर फंसे 41 श्रमिकों को बाहर निकालने का प्रयास जारी था । दिनांक 28/11/2023 के लगभग रात 9:30 , यह शुभ घड़ी आ गई जब सभी श्रमिकों को सही सलामत बाहर निकाल लिया गया। श्रमिकों को जब बाहर निकाल गया तो वहीं मुहाने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और केंद्रीय मंत्री वीके सिंह मौजूद थे। उन सभी श्रमिको को माला पहनाकर स्वागत किया।उन्होंने श्रमिकों से मुलाकात भी की। सभी श्रमिकों को बचावकर्मी के चेहरे पर खुशी थी। उनके चेहरे पर इस बात का का सुकून था कि उनकी मेहनत और सब्र सफल हो गया और साथ साथ उनके माता पिता पत्नी और गांव वालों में भी खुशी की लहर छाई हुई है।