
छपरा। बिहार में सारण जिले के पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा – सिवान रेलखंड के एकमा स्टेशन के समीप एक व्यक्ति ट्रेन से गिर गया। जिसकी मौत इलाज के दौरान सदर अस्पताल छपरा में हो गई। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सिवान जिले के कसमारा गांव निवासी चन्द्रमा महतो का पुत्र भूषण महतो (35) ट्रेन से छपरा से सिवान जा रहा था। इसी दौरान एकमा स्टेशन के पूर्व आउटर सिग्नल के समीप वह ट्रेन से गिर गया। जिसकी सूचना मिलने पर एकमा स्टेशन के रेलवे सुरक्षा बल के जवान इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा लेकर पहुंचे। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है।