
डेहरी आन सोन
प्रखंड के मथुरी पंचायत अंतर्गत ओझा बीघा काली मंदिर के प्रांगण में रबी किसान चौपाल 2023 का आयोजन किया गया।
प्रखंड कृषि पदाधिकारी सुरेश प्रसाद सिंह के अनुसार फसल अवशेष को जलना कानूनन अपराध है। किसानो कि व्यक्ति क्षति होती है । नोडल कृषि समन्वयक इंद्रमणि चौबे के अनुसार मिट्टी जांच के बारे में बताया गया । चल रही कृषि विभाग की योजनाओं पर प्रकाश डाली गई एवं साथ ही साथ कृषि यांत्रीकरण मेले में जो कि जिला स्तरीय मेला लग रही है । 5 और 6 को उसमें किस बनधुओ को आग्रह की गई कि आप मेले में अधिक से अधिक संख्या में आए।आकर उसे मेले का लाभ उठाएं और विशेष रूप से किसान चौपाल में आदान-प्रदान के रूप में कृषि बंधु के बीच में चल रही योजनाएं की जानकारी दी। बीज वितरण व कृषि यंत्रीकरण की कुछ परमिट निर्गत हुई है। इसकी शान से रूबरू होकर उसे किसानों को बताया गया कि आप अपना मेले में आकर अपना ले सकते हैं । पंचायत कृषि समनवयक ललित मोहन सिंह एटीएम अभिनव , पंचायत कृषि सलाहकार रीना श्री, भाजपा नेता अजय ओझा, महेंद्र प्रताप सिंह, पैक्स अध्यक्ष मनोज सिंह, पूर्व मुखिया कन्हैया राम, सुनील सिंह, उपेंद्र सिंह लक्ष्मी नारायण ओझा मनोज ओझा, लखन महतो, सुधा कुमारी, सतनारायण यादव, नीलकमल सिंह, प्रमोद कुमार, किशोर कुमार, जितेंद्र यादव आदि जीविका की दर्जनों महिलाएं उपस्थित रही।