
नौहट्टा। प्रखंड के कैमूर पहाड़ी के शिर्ष पर स्थित रेहल गांव में आत्मा रोहतास कृषि विभाग बिहार सरकार द्वारा किसान चौपाल का आयोजन किया गया। जिसमें बीटीएम रोहित कुमार के द्वारा पीएम किसान सम्मन निधि से जुड़े विषयों रबी बीज वितरण के बारे में बताया गया। एटीएम राजीव द्विवेदी द्वारा फसल अवशेष प्रबंधन एवं कृषि यांत्रिकीकरण योजना के बारे में बताया।एटीएम जितेंद्र सिंह ने रबी फसल में होने वाले रोगों के बारे में एवं उसके प्रबंधन के उपाय के बारे में बताया।आत्मा द्वारा संचालित कार्यक्रमों के बारे में किसानों को जानकारी दी गयी। कृषि यांत्रिकीकरण योजना के बारे में किसानों से जानकारी मांगी गई एवं पहाड़ पर सिंचाई समस्या की कृषि विभाग को अवगत कराया गया। मौके पर एटीएम जितेंद्र सेन, किसुनदेव उरांव, चंदन कुमार ओमप्रकाश यादव मीना देवी बैजनाथ अहीर, रामकेश्वर राम, बेचन सिंह सहित काफी संख्या मे किसान मौजूद थे।