
डिजिटल टीम/एजेंसी, नई दिल्ली। पूरे दिन की खबरों से आपको हम अपडेट कर रहे हैं। गुरुवार के मुख्य समाचार इस प्रकार हैं:
संसदीय दल मोदी सुशासन के लिए भाजपा लोगों की सबसे पसंदीदा पार्टी बन गई है: प्रधानमंत्री मोदी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को चुनावी आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) शासन के लिए लोगों की सबसे पसंदीदा पार्टी बन गई है क्योंकि सत्ता में रहते हुए चुनाव जीतने का उसका रिकॉर्ड कांग्रेस और अन्य दलों के मुकाबले काफी बेहतर है।
रेवंत रेड्डी ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली; सोनिया, खरगे, राहुल कार्यक्रम में हुए शामिल
हैदराबाद, कांग्रेस विधायक दल के नेता ए. रेवंत रेड्डी ने बृहस्पतिवार को यहां एक समारोह में तेलंगाना के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। इस दौरान सोनिया गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे सहित कांग्रेस के शीर्ष नेता मौजूद थे।
इंडिया बैठक ‘इंडिया’ की अगली बैठक के एजंडे में शीर्ष पर होगा सीट बंटवारे का मुद्दा
विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) की अगली बैठक के एजंडे में अगले लोकसभा चुनाव के लिए घटक दलों के बीच सीटों के तालमेल का मुद्दा शीर्ष पर होगा। सूत्रों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
फरवरी में पेश होने वाले बजट में कोई ‘बड़ी घोषणा’ नहीं होगी: सीतारमण नयी दिल्ली, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि एक फरवरी, 2024 को पेश किए जाने वाले बजट में कोई बड़ी घोषणा नहीं होगी। उन्होंने कहा कि यह आम चुनाव से पहले पेश होने वाला लेखानुदान होगा। यह सीतारमण का छठा बजट होगा।
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उन नौ सांसदों के इस्तीफे स्वीकार कर लिए हैं जिन्होंने हालिया विधानसभा चुनावों में विधायक निर्वाचित होने के बाद बुधवार को त्यागपत्र दिए थे।
महुआ समिति लोस महुआ मोइत्रा पर लोकसभा की आचार समिति की रिपोर्ट शुक्रवार को सदन में पेश की जा सकती है: सूत्र
नयी दिल्ली, लोकसभा में ‘धन लेकर सवाल पूछने’ के मामले में तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा को निष्कासित करने की सिफारिश वाली आचार समिति की रिपोर्ट शुक्रवार को निचले सदन में पेश की जा सकती है। संसद के सूत्रों ने यह जानकारी दी।
भाजपा सांसद बिधूड़ी ने बसपा सांसद के खिलाफ टिप्पणी के लिए खेद जताया
नयी दिल्ली, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद रमेश बिधूड़ी ने बसपा सांसद दानिश अली के खिलाफ अपनी आपत्तिजनक टिप्पणी के लिए बृहस्पतिवार को लोकसभा विशेषाधिकार समिति की बैठक में खेद व्यक्त किया। समिति की इस बैठक में दोनों नेताओं ने अपनी बात अलग-अलग रखी।
प्रधानमंत्री ने तमिलनाडु को 450 करोड़ रुपये की दूसरी किस्त जारी करने के निर्देश दिएः राजनाथ सिंह
चेन्नई, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बृहस्पतिवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने केंद्रीय गृह मंत्रालय को चक्रवात राहत के लिए तमिलनाडु को दूसरी किस्त के रूप में 450 करोड़ रुपये जारी करने का निर्देश दिया है।
भाजपा विधायक राजस्थान : भाजपा के पांच विधायकों के रिजॉर्ट में ठहरने से ‘लॉबिंग’ की अटकलें
जयपुर, राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पांच विधायकों के मंगलवार को जयपुर के एक ‘रिजॉर्ट’ में एक साथ ठहरने से ‘लॉबिंग’ की अटकलें शुरू हो गईं। हालांकि पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी इस तरह की किसी संभावना को खारिज किया है।
मेक-इन-इंडिया’ कार्यक्रम से विनिर्माण आधारित उत्पादों का निर्यात बढ़ा: वैष्णव नयी दिल्ली, केंद्रीय संचार, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बृहस्पतिवार को कहा कि ‘मेक इन इंडिया’ कार्यक्रम के कारण विनिर्माण-आधारित उत्पादों के निर्यात में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। उन्होंने कहा कि इससे देश में रोजगार के अवसर भी अच्छे-खासे बढ़े हैं।
कोविड जांच महामारी से बचाव के उपाय के रूप में कोविड-19 को फैलने देने से पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस का इनकार
लंदन, ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने बृहस्पतिवार को उन दावों को खारिज कर दिया कि वह कोरोना महामारी से बचाव के उपाय के रूप में कोविड-19 को आबादी के बीच फैलने देना चाहते थे।
इजराइल ने गाजा संघर्षविराम मुद्दे को लेकर संयुक्त राष्ट्र प्रमुख गुतारेस की आलोचना की
यरूशलम, संयुक्त राष्ट्र प्रमुख एंतोनियो गुतारेस की तीखी आलोचना करते हुए इजराइल ने बृहस्पतिवार को कहा कि उनका कार्यकाल ‘‘विश्व शांति के लिए खतरा है।’’
रूस में 17 मार्च को राष्ट्रपति चुनाव, पुतिन का पद पर बरकरार रहना लगभग तय
मॉस्को, रूस के सांसदों ने बुधवार को राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के लिए पांचवीं बार चुनाव लड़ने का मार्ग प्रशस्त करते हुए देश में राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव कराने की तारीख 17 मार्च 2024 तय की।
अलगाववादी सिख नेता की हत्या: अमेरिकी सांसदों ने भारत की आलोचना की
वाशिंगटन, न्यूयॉर्क में एक सिख अलगाववादी नेता की हत्या की साजिश रचने में एक भारतीय अधिकारी के शामिल होने के आरोपों के बाद, अमेरिकी सांसदों के एक समूह ने भारत की आलोचना की है।
गंभीर ने मुझे फिक्सर कहा: श्रीसंत, जांच करेगा एलएलसी
सूरत, भारत के पूर्व तेज गेंदबाज एस श्रीसंत के गुरुवार को यहां लीजेंड्स लीग (एलएलसी) क्रिकेट के मैच के दौरान गौतम गंभीर पर उन्हें ‘फिक्सर’ कहने का आरोप लगाने के बाद एलएलसी ने कहा कि वह इसकी आंतरिक जांच करायेगा।
राष्ट्रीय निशानेबाजी चैंपियनशिप में नवीन को दोहरी स्वर्णिम सफलता
नयी दिल्ली, आर्मी मार्क्समैनशिप यूनिट के निशानेबाज नवीन ने गुरुवार को भोपाल में संपन्न पिस्टल स्पर्धाओं की राष्ट्रीय चैंपियनशिप में पुरुष 10 मीटर एयर पिस्टल व्यक्तिगत और टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक के साथ दोहरी सफलता हासिल की।