
पथनमथिट्टा (केरल), 10 दिसंबर (भाषा) सबरीमाला में भगवान अयप्पा मंदिर में श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ने पर त्रावणकोर देवस्वोम बोर्ड (टीडीबी) ने रविवार को ‘दर्शन’ का वक्त एक घंटे बढ़ाने का फैसला किया है। जिला प्रशासन के एक अधिकारी ने बताया कि बोर्ड ने दर्शन का समय बदलने का निर्णय दोपहर में लिया। अब दर्शन का वक्त दोपहर तीन बजे से रात 11 बजे तक रहेगा जो पहले शाम चार बजे से रात 11 बजे तक था। अधिकारी ने यह भी कहा कि दर्शन के लिए कतारों में इंतजार कर रहे लोगों को पानी और बिस्किट प्रदान किए जा रहे हैं। इस बीच विधानसभा में विपक्ष के नेता वी डी सतीशन ने आरोप लगाया कि श्रद्धालुओं के लिए सुविधाएं अपर्याप्त हैं और तीर्थयात्रियों को दर्शन के लिए 15 से 20 घंटे तक इंतजार करना पड़ रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि श्रद्धालुओं को पानी तक नहीं दिया जा रहा है।
सतीशन ने यह भी दावा किया कि सबरीमाला में भक्तों की सहायता के लिए पर्याप्त पुलिसकर्मी तैनात नहीं किए गए हैं, तीर्थयात्रियों की व्यवस्था के संबंध में केरल उच्च न्यायालय के दिशानिर्देशों को लागू नहीं किया गया है और यहां तक कि पर्याप्त एम्बुलेंस सेवाएं भी उपलब्ध नहीं हैं। टीवी चैनलों पर कई श्रद्धालु यह शिकायत करते नजर आए कि वे दर्शन के लिए 10-12 घंटे से ज्यादा समय से कतार में खड़े हैं। सबरीमाला में सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी कर रहे महा निरीक्षक स्पार्जन कुमार ने कहा कि पुलिस ने टीडीबी से भक्तों की संख्या प्रति दिन 75,000 तक सीमित करने का अनुरोध किया है।