नयी दिल्ली, 10 दिसंबर (भाषा) दक्षिण भारत के महान संत तिरुवल्लुवर की प्रतिमा का फ्रांस के सेर्गी शहर में रविवार को अनावरण किया गया. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि यह प्रतिमा ‘‘हमारे साझा सांस्कृतिक संबंधों का एक सुंदर प्रमाण’’ है।विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि प्रधानमंत्री ने जुलाई में बैस्टिल दिवस के लिए पेरिस यात्रा के दौरान इस संबंध में घोषणा की थी और प्रतिमा का अनावरण इसका ‘‘क्रियान्वयन’’ है. विदेश मंत्री ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया,‘‘ बैस्टिल दिवस समारोह में शामिल होने के लिए फ्रांस की यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रतिमा लगाये जाने के बारे में घोषणा की थी। फ्रांस के सेर्गी में तिरुवल्लुवर की प्रतिमा का उद्घाटन उसी घोषणा का क्रियान्वयन है।’’
La statue de Thiruvalluvar à Cergy, en France, est un magnifique témoignage de nos liens culturels partagés. Thiruvalluvar occupe un rang de premier plan comme un symbole de sagesse et de connaissance. Ses œuvres motivent des millions de personnes à travers le monde. https://t.co/yaDbtXpOzb pic.twitter.com/MLY8bigM7U
— Narendra Modi (@narendramodi) December 10, 2023
फ्रांस में भारत के राजदूत जावेद अशरफ ने भी ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में प्रतिमा के अनावरण की जानकारी दी। मोदी ने कहा, ‘‘फ्रांस के सेर्गी में तिरुवल्लुवर की प्रतिमा हमारे साझा सांस्कृतिक संबंधों का एक सुंदर प्रमाण है। तिरुवल्लुवर बुद्धिमत्ता एवं ज्ञान के प्रतीक हैं। उनका लेखन दुनियाभर में लाखों लोगों को प्रेरित करता है।’’