
डेहरी ऑन सोन। शहर का हृदय स्थल थाना चौक का नाम बदल कर जन नायक कर्पूरी चौक हो गया ।पर नही बदली सूरत । चालीस फीट चौड़ा यह चौराहा लोगो को सुगम राह उपलब्ध नही करा पाने से सिसक रहा है।पूरे दिन चौराहे के जाम में जकड़े रहने से ऐसा हो रहा है। समस्या की जड़ में अवैध टेंपो स्टैंड है। जिसे सफेदपोशो की शह मिली हुई है। हालांकि यातायात सुचारू ढंग से जारी रखने के लिए यहां पुलिसकर्मी की भी तैनाती है। लेकिन जिम्मेदारियां को लेकर आपसी खींचतान में चौराहे पर जाम अकड़ कर खड़ा रहता है। अनुमंडल कार्यालय, अस्पताल ,कचहरी, दुकान के लिए निकलने वाले हजारों की आबादी की जान रोजाना जाम में अटकी रहती है ।वर्षों से स्थित एक जैसी होने के बाद भी नेता, जनप्रतिनिधि ,हकीम सभी अनभिज्ञ बने हुए हैं।
बेहद महत्वपूर्ण है यह चौराहा
डेहरी और रोहतास के बीच रेल परिवहन नही होने से सड़क मार्ग पर जबरदस्त दबाव रहता है ।कर्पूरी चौराहा यातायात के दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण है। यह चौराहा शहर के कई कार्यालय और डेहरी- रोहतास मार्ग के यातायात के दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण है। इसके बाद भी अनि धिकृत वाहन स्टैंड ,सड़क पर सजी दुकान, ट्रैफिक सिग्नल का अभाव जाम का बड़ा कारण है। यह चौराहा चार तरफ से जाम से जकड़ा है।
चालको की मनमानी ,पुलिस खामोश
कर्पूरी चौक से रोजाना 1000 से अधिक टेंपू ,टोटो,चार पहिया वाहन अपने गंतव्य को आते जाते है । यहां से तिलौथू,एसपी कार्यालय, डीआईजी कार्यालय, अनुमंडल कोर्ट ,ऑफिस,अस्पताल व अन्य कार्यालय,स्टेशन रोड, न्यू डिलिया को आती जाती रहती है। सुबह सात बजे से रात 10 बजे तक भारी वाहनों के परिचालन पर रोक है।टेंपू के लिए शहर में कही भी स्टैंड नही है । यहां पुलिस के जवान तैनात है ।जाम होने पर वे सक्रिय होते है।
अतिक्रमण के कारण दस फीट का चौराहा
अतिक्रमण पर पुलिस प्रशासन मेहरबान है। चौराहे के किनारो पर ठेले ,गुमटी , अस्थाई दुकानदारों के सड़क तक सामान सजाने के कारण 40 फीट का चौराहा कहीं 15 फीट तो कहीं 20 फीट चौड़ाई का बच रहा है ।मुश्किल होने पर राहगीर विरोध भी करते हैं। तो उन्हें नसीहतें दी जाती है विरोध ज्यादा हुआ तो ऑटो चालक मारपीट पर उतारू हो जाते हैं
चौराहा ऐसे होगा जाम मुक्त
* टेंपो /टोटो के लिए पार्किंग की जगह दी जाए
* अतिक्रमण के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जाए
*सड़क पर यात्री बैठने वाले टेंपो टोटो को सीज की जाए।
स्थानीय लोगों का कहना है कि कर्पूरी चौक पर चौतरफा ट्रैफिक का दबाव रहता है। यहां यातायात व्यवस्था को व्यवस्थित करने के लिए प्रशासन को विशेष योजना बनानी चाहिए। चौराहे से अवैध ऑटो स्टैंड तत्काल हटाने के साथ सिग्नल की व्यवस्था करना बहुत आवश्यक है ।नियम तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। यातायात व्यवस्था सुचारू रखने के लिए ठेले खोमचे वालों के विरुद्ध अभियान चलाकर सड़क को अतिक्रमण मुक्त करना चाहिए। सड़क पर दुकान लगाने वालों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जाना चाहिए। चौराहे के आसपास टेंपो के लिए स्टैंड बनाने की जरूरत है इसका निदान निकालना चाहिए।