
छपरा। जिला मुख्यालय सारण के भगवान बाजार थाना क्षेत्र में मंगलवार की देर रात को झोला छाप चिकित्सक के नर्सिंग होम इलाज के दौरान एक गर्भवती महिला की मौत हो गई है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के श्यामचक मोहल्ला निवासी बब्लू कुमार राय की पत्नी पूजा देवी गर्भावस्था में पेट दर्द होने पर थाना क्षेत्र स्थित शिव बाजार मोहल्ला एक झोला छाप चिकित्सक के नर्सिंग होम में पहुंची। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। जिसकी जानकारी मिलने पर परिजन उक्त नर्सिंग होम में हल्ला करने लगे।इस दौरान चिकित्सक सहित वहां के सभी कर्मचारी भाग निकले। घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया। जहां मृतका के परिजनों ने मेडिकल बोर्ड के माध्यम से पोस्टमार्टम कराने के लिए सिविल सर्जन को आवेदन दिया। जिसके बाद सिविल सर्जन ने 3 सदस्यों का मेडिकल बोर्ड गठन कर पोस्टमार्टम कराया। मृतक के परिजनों ने उक्त नर्सिंग होम के चिकित्सक संजय कुमार, हरेंद्र राय और रेणु देवी के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही है।