
डिजिटल टीम, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। सासाराम के प्रज्ञा निकेतन पब्लिक स्कूल के प्रांगण में विज्ञान, कला एवं शिल्प प्रदर्शनी का सफल आयोजन किया गया। इस प्रदर्शनी का उद्घाटन सासाराम के विधायक राजेश गुप्ता एवं वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के भूतपूर्व विभागाध्यक्ष (भौतिकी) श्री एस०पी० तिवारी के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। आगत अतिथियों के स्वागत में विद्यालय की छात्राओं द्वारा स्वागत गान प्रस्तुत किया गया।तत्पश्चात सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गई। मुख्य अतिथि राजेश गुप्ता ने छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से ही बच्चों का सर्वांगीण विकास संभव है। विद्यालय द्वारा किया गया यह आयोजन छात्र-छात्राओं के भविष्य निर्माण में सहायक सिद्ध होगा। प्राध्यापक एस०पी० तिवारी ने अपने वक्तव्य में कहा कि बच्चों का कल्पना लोक विचित्र होता है। उनके चिंतन में एक प्रवाह होता है, जो उन्हें कुछ नए कीर्तिमान स्थापित करने के लिए विवश करता है। उनके द्वारा निर्मित कलाकृतियां इसका उदाहरण प्रस्तुत करने के लिए काफी है। विद्यालय के प्रबंध निदेशक डा० हिमांशु त्रिपाठी ने अपने आशीर्वचनों में कहा कि अल्प समय में बच्चों द्वारा इस प्रकार का उत्कृष्ट प्रदर्शन उनके उत्साह एवं कला के प्रति लगन को दर्शाता है।
इस अवसर पर विद्यालय के व्यवस्थापक ई० संजय त्रिपाठी ने छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि बच्चे असीम ऊर्जा एवं शक्ति के स्वामी होते हैं। उनमें अनंत चिंतन की क्षमता होती है। वे अपनी विस्तृत सोच को साकार करने के लिए तत्पर होते हैं। उन्हें केवल सही मार्गदर्शन की आवश्यकता होती है। सही मार्गदर्शन के द्वारा उन्हें लक्ष्य की ओर प्रेरित करना विद्यालय का कार्य होता है। यह विद्यालय इस प्रकार के आयोजनों द्वारा बच्चों के भविष्य निर्माण के लिए सतत प्रयत्नशील है तथा बच्चों के अंदर छिपी प्रतिभा को उभार कर उसे लक्ष्य की ओर प्रेरित करना अपना मुख्य कार्य मानता है। विद्यालय के संरक्षक श्री संजीव त्रिपाठी ने भी बच्चों द्वारा बनाई गई कलाकृतियों की भूरि – भूरि प्रशंसा की तथा इस कार्यक्रम को सफल बनाने में संलग्न शिक्षकों की भी सराहना की। इस अवसर पर आगत अतिथियों तथा अभिभावकों द्वारा बच्चों द्वारा निर्मित कलाकृतियों की सराहना की गई। इस प्रदर्शनी में बच्चों ने प्रायः विज्ञान एवं कला से संबंधित सभी क्षेत्रों को अपनी परिकल्पना से उतरने का प्रयास किया तथा दर्शकों द्वारा वाहवाही एवं आश्चर्य का केंद्र भी बने।
स्मार्ट सिटी :—प्रियांशु, शिक्षा, रोशनी, जीवन, निशा (IX B)
मधुबनी पेंटिंग :—आंचल मेहता(VIIIC)
हाइड्रोलिक मिसाइल:— आदिति,खुशी, साक्षी(VI C)
रोबोट :— सृष्टि, सोनम, शीतल, आयुषी(VI C)
लेजर लाइट सिक्योरिटी सिस्टम:—अनमोल (VII)
केदार धाम मंदिर:— निखिल, सुमित, विराट, ऋतिक, बंटी(IX A) हाइड्रोलिक डैम:—प्रितेश, अनुराग, दुर्गेश (V)
मल्टीप्ल रिफ्लेक्शन ऑफ़ लाइट:—प्रिंस, अंकित, आरजू(IX A)
मल्टीपरपस टूल:— अनमोल, अनुराग, बिट्टू(IX B)
वन साइड होलोग्राम:— पार्थ, रियांश, शाश्वत,(IX A)
चंद्रयान:—सागर. अंकित
इसके अतिरिक्त मनीष, अनुज, सत्यप्रकाश, विशाल, अभिजीत(X) इत्यादि छात्रों द्वारा स्थापित फूड स्टॉल सभी अतिथियों एवं अभिभावकों का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया।सभी उनके द्वारा निर्मित व्यंजनों का आनंद लिया। अंत में विद्यालय के प्रबंधक ई० संजय त्रिपाठी द्वारा समापन संभाषण किया गया। उन्होंने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षकों की भूमिका को सराहा। विशेषकर विद्यालय के शिक्षक कृष्णकांत पाण्डेय,अजीत कुमार चौबे, उमाशंकर पाठक, संजय सिंह, नरेंद्र सिंह, शीतल सिन्हा, सुषमा पाण्डेय एवं विनोद उपाध्याय के अथक परिश्रम की भूरि –भूरि प्रशंसा करते हुए अगले वर्ष पुनः इस कार्यक्रम को आयोजित करने के संकल्प के साथ इस आयोजन का समापन किया गया।
