सासाराम (रोहतास) रविवार को समय करीब 08:00 बजे स्थानियों लोगों द्वारा सूचना दिया गया कि भभुआ रेलवे स्टेशन के समीप डाउन डी एफ सी सी एल लाइन के बगल में एक अज्ञात महिला का डेड बॉडी पड़ा है।
सूचना पर सहायक उप निरीक्षक रमेश प्रसाद के साथ स्टाफ रन ओवर घटनास्थल पर पहुंचा तो देखा कि न्यू दुर्गावती एवं न्यू कुदरा स्टेशन के बीच
लाइन के उत्तर तरफ करीब 03 मीटर दूरी पर एक लड़की उम्र करीब 23 वर्ष मृत अवस्था में पड़ी है। कुछ समय बाद राजकीय रेल पुलिस भभुआ रोड के उप निरीक्षक प्रमोद कुमार उरांव साथ में स्टाफ रन ओवर घटनास्थल पर पहुंच कर उक्त डेड बॉडी का सर्च किया तब उसके पास एक आधार कार्ड एवं एक आई कार्ड प्राप्त हुआ। जिसके आधार पर उसका नाम रजनीगंधा चौधरी उम्र 23 वर्ष पिता राजकुमार चौधरी ग्राम भुडी टेकारी पोस्ट दादर थाना मोहनिया जिला कैमूर बिहार के रूप में पहचान हुआ। इसके अतिरिक्त उसके पास अन्य कोई पहचान पत्र नहीं पाया गया। वहां पर उपस्थित लोगों एवं उसके परिजनों तथा राजकीय रेल पुलिस भभुआ रोड के मतानुसार उक्त मृतिका की मृत्यु रेलवे लाइन होकर जाते समय किसी अज्ञात मालगाड़ी से धक्का लगने के कारण होना प्रतीत होता है। उसके पिता राजकुमार चौधरी ने बताया कि मेरी पुत्री रजनीगंधा चौधरी सुपौल बिहार में बीएमपी पुलिस 12 में आरक्षी के पद पर कार्यरत है। करीब 8-10 दिनों से पूर्णिया में ड्यूटी कर रही थी ।आज दिनांक-17-12-2023 को वह किसी गाड़ी से बिहार पुलिस दरोगा के परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए भभुआ रेलवे स्टेशन पर उतरकर स्टेशन के उत्तर दिशा में स्थित अपने घर भुडी टेकारी के लिए डीएफसीसी लाइन से आ रही थी। जिस दौरान किसी मालगाड़ी के चपेट में आने से उक्त घटना घटित हुई है। राजकीय रेल पुलिस भभुआ रोड के द्वारा उक्त डेड बॉडी को मौके की कागजी कार्रवाई करने के उपरांत अग्रिम कार्रवाई हेतु कब्जा में लिया गया।
भभुआ रोड रेलवे स्टेशन के पास महिला सिपाही की मालगाड़ी से टकराने से हुई मौत
Leave a comment