छपरा। बिहार में सारण जिले के डोरीगंज थाना पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर 2 ट्रक से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की है। सारण के पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव मंगला ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के झंगा चौक पर थाना और उत्पाद विभाग की टीम ने वाहन जांच शुरू कर दिया।इस दौरान वहां से गुजर रहे 02 ट्रक से 3063.56 लीटर विदेशी शराब बरामद करने के साथ ही राजस्थान के जयपुर जिला के रेनवाल थाना क्षेत्र के किशनगढ़ गांव निवासी मनमोहन, किशनगढ़ थाना के डोडिया राम शिवपुरा गांव निवासी किशन मीणा तथा चितौड़गढ़ जिले के बादसोढा थाना क्षेत्र के मदनपुरा गांव निवासी मुकेश जाट को गिरफ्तार कर उत्पाद अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।