
डिजिटल टीम, नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय के साउथ कैंपस के एफएमएस में स्थित एसपी जैन ऑडिटोरियम में 23 दिसंबर (शनिवार) को प्रासंगिक दृष्टिकोणों का अन्वेषण: सामाजिक उद्यमिता, व्यापार और व्यापार प्रबंधन पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया है। आयोजकों के अनुसार, इस कार्यक्रम में वक्ता के तौर पर गुंज के संस्थापक अंशु गुप्ता, वरिष्ठ पत्रकार मयंक सिंह और एफएमएस के प्रोफेसर डॉ हर्ष वी वर्मा मौजूद रहेंगे। आयोजकों का कहना है कि इस पैनल के माध्यम से महत्वपूर्ण दृष्टिकोण से जुड़े अनुभव मिलेंगे।