इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय इग्नू क्षेत्रीय केंद्र पटना अंतर्गत जनवरी 2024 सत्र के लिए विभिन्न कोर्सों में नामांकन हेतु प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया 15 दिसंबर 2023 से शुरू हो गई है, जिसकी अंतिम तिथि 31 जनवरी 2024 तक निर्धारित की गई है। इच्छुक कैंडिडेट इग्नू के आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं या अपने निकटतम इग्नू के अध्ययन केंद्र पर भी जाकर नामांकन ले सकते हैं । राधा शांता महाविद्यालय तिलौथू के प्राचार्य डॉ अशोक कुमार सिंह एवं इग्नू अध्ययन केंद्र के कोऑर्डिनेटर प्रो विजय बहादुर प्रजापति ने बताया कि राधा शांता महाविद्यालय तिलौथू अध्ययन केंद्र में भी एमए तथा बीए ऑनर्स सहित कई रोजगार पर सर्टिफिकेट कोर्स में एडमिशन प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। इन्होंने बताया कि इसमें एसी तथा एसटी वर्ग के विद्यार्थियों का नामांकन नि:शुल्क होता है। कोई भी विद्यार्थी नामांकन संबंधी जानकारी के लिए राधा शांता महाविद्यालय इग्नू अध्ययन केंद्र से संपर्क कर सकते हैं।