डिजिटल टीम, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। तिलौथू स्थित राधा शांता कॉलेज में श्री अरविन्द आश्रम-दिल्ली शाखा की बसंती बाउरी ने मगंलवार को वोकेशनल कोर्स के संचालन के संबंध में जानकारी दी। उन्होने बताया कि आत्मनिर्भर बनाने के लिए इस तरह के एक वर्षीय कोर्स का संचालन किया जाता है। जिसमें कार्यालय प्रबंधन व ग्राहक सेवा, कुकरिंग बेकरी और फूड प्रोसेसिंग, इंटीग्रल एजुकेशन, टेलरिंग साहित अन्य क्षेत्र में इसका संचालन हो रहा है। उन्होने कहा कि महर्षि अरविन्द कर्म को भगवान से की गई शरीर की प्रार्थना है। इस मौके पर कॉलेज के प्राचार्य अशोक कुमार सिंह ने आगत साधिका को मोमेंटो और शॉल देकर सम्मानित किया। मौके पर केबी न्यूज के संपादक गोविंदा मिश्रा, प्रोफेसर अनिल कुमार सिंह सहित बडी संख्या में छात्र छात्राएं मौजूद थे।
एक अन्य कार्यक्रम में राधा शांता महाविद्यालय में किशोरियों के सशक्त नागरिकता कार्यक्रम अंतर्गत बाल विवाह, भेदभाव, अहिंसा मुक्त जीवन के लिए सुकन्या उत्सव मनाया गया। हंगर प्रोजेक्ट द्वारा तिलौथू प्रखंड की 10 पंचायतों में कार्यशाला के माध्यम से किशोरियों के देश के नागरिक होने का एहसास दिलाते हुए उनके लीडरशीप को बढ़ाने पर बल दिया गया।