
अभिषेक कुमार संवाददाता।
तिलौथू प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत स्थानीय सरस्वती औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र में प्राचार्य विष्णु कुमार के द्वारा वनवासी आदिवासी बच्चों को कैरम बोर्ड दिया गया। यह कैरम बोर्ड बिहार में ऑक्सीजन मैन के नाम से प्रसिद्ध गौरव राय ने उपलब्ध कराया है। इस अवसर पर गंगा चौधरी,प्रेमचंद सिंह, अशोक राम, पूर्व प्राचार्य जंगलेश प्रसाद चौरसिया सहित वनवासी बच्चे उपस्थित थे। गौरव राय पिछले माह में जब सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन करने टिलौथू आए तो इन बच्चों से मिले थे और इनको प्रोत्साहित भी किए थे और बच्चों को मन लगा कर पढ़ने की सलाह दिया था। खेल कूद के सामग्री देने का भी आश्वासन भी दिया।
