
डेहरी ऑन सोन रोहतास
जिले के करगहर थाना क्षेत्र के पिपरा खुर्द गांव में दो माह पूर्व एक व्यक्ति से बाइक सवार अपराधियों द्वारा नव हजार रुपए और मोबाइल लूट के मामले के दो आरोपितों को बुधवार देर शाम पुलिस ने गिरफ्तार किया है । एसपी विनीत कुमार के अनुसार पिपरा खुर्द गांव के औरंगजेब अंसारी से गत 27 अक्टूबर को बाइक सवार दो अपराधियों ने 9 हजार रुपए और उनके मोबाइल लूट ली थी।उस वक्त वे नमाज अता करने मस्जिद जा रहे थे । पुलिस ने वैज्ञानिक आधार पर अनुसंधान कर कारगहर थाना क्षेत्र के सिमरिया गांव से बॉबी कुमार और मिथलेश कुमार को गिरफ्तार किया । इनके निशानदेही पर लूटी गई मोबाइल व लूट में प्रयुक्त बाइक संख्या बी आर r24 ए जी 1935 बरामद किया गया है। गिरफ्तार अपराधियों के आपराधिक इतिहास का पता किया जा रहा है। गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ की जा रही है।