डेहरी आन सोन (रोहतास)। डेहरी नगर थाना से बारह पत्थर निवासी कैदी वारंटी बबलू फारूखी रविवार को पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया ।पुलिस उसकी गिरफ्तारी को संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है । पुलिस के अनुसार शनिवार देर रात को उसे बारह पत्थर से गिरफ्तार किया था ।हाल ही वह नाबालिग के अपहरण में जेल से छूट कर आया था ।उसका कोई स्थाई ठिकाना नही है ।वह यहां अपने मामा के घर रहता था ।लेकिन मामा ने भी उसके गलत गतिविधि के कारण घर से निष्कासित कर दिया है । पुलिस को अन्य कई अपराधिक मामले में तालाश कर रही थी ।काफी प्रयास के बाद उसकी गिरफ्तारी हो सकी थी ।शौच के बहाने वह निकला और झांसा देकर हथकड़ी के साथ फरार हो गया । एसपी विनीत कुमार ने कैदी के फरार होने की पुष्टि की है ।पुलिस दल उसकी गिरफ्तारी को छापेमारी कर रही है ।