
डेहरी आन सोन : विज्ञान ,समाज अध्ययन,हस्तकला, फन-फेट जैसे आयोजन से बच्चों में कलात्मक एवं सृजनात्मक क्षमता का विकास होता है । आवासीय सनबीम पब्लिक स्कूल में रविवार को फन फेट व विज्ञान व अन्य प्रदर्शनी का उद्घाटन करते बीडीओ पुरषोत्तम त्रिवेदी ने कही।उन्होंने कहा कि बच्चों के सर्वतो मुखी विकास हेतु विषयों के सैद्धांतिक ज्ञान के साथ-साथ व्यवहारिक ज्ञान भी देना अति आवश्यक है। पूर्व विधायक सत्यनारायण सिंह,श्री त्रिवेदी व डॉ एस बी प्रसाद ने बच्चों के द्वारा निर्मित मॉडल और प्रोजेक्ट का निरीक्षण किया और उनकी प्रतिभा को और भी ऊर्जा देने पर जोर दिया। विद्यालय की प्राचार्य अनुभा सिंहा ने मुख्य अतिथि सहित सभी अतिथियों आगंतुकों, अभिभावकों का स्वागत करते हुए उनके सहयोग की सराहना की। उन्होंने कहा कि सनबीम पब्लिक स्कूल विद्यार्थियों की संख्या के बजाय उनकी गुणवत्ता का ख्याल रखती है ।बच्चों की प्रतिभा को ऊंचाई देने के लिए पूरा प्रयत्न करते हैं।
विज्ञान ,कला व अन्य प्रदर्शनी में बच्चों के साथ शिक्षकों महेंद्र प्रसाद नीतिश सिंह दीपक गुप्ता छोटेलाल शर्मा देवयानी का भी योगदान रहा। अतिथियों का स्वागत उप प्राचार्य धर्मेंद्र पांडेय व कार्यक्रम का समापन विद्यालय के सचिव राजीव रंजन कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया।