
छपरा . बिहार में सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र में रविवार को एक व्यक्ति का शव पुलिस ने बरामद किया है। सारण के पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव मंगला ने बताया कि थाना क्षेत्र के मशरक बड़ी मुशहर टोला गांव में स्थानीय ग्रामीणों ने एक शव को देखकर इसकी सूचना दी। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त पानापुर थाना क्षेत्र के पानापुर थाना क्षेत्र के दुबौली गांव निवासी स्व सरयूग राय के पुत्र गजेन्द्र कुमार (22) के रूप में की गई। जिसके बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस परिजनों से मिले आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच कर रही है।