
डिजिटल टीम, नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में घने कोहरे की चादर छाए रहने के कारण उड़ान प्रभावित हुई। इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय (आईजीआई) हवाईअड्डे को परिचालन में काफी समस्या हो रही है। अधिकारियों का कहना है कि घने कोहरे की वजह से दृश्यता (Visiblity) कम हो गई है। जिस कारण उड़ानों के परिचालन में काफी देरी हुई। हवाई अड्डे के अधिकारियों के अनुसार, इस कारण करीब 30 उड़ानें प्रभावित हुईं। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) का कहना है कि अगले तीन से चार दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम और इससे सटे मध्य भारत के कुछ हिस्सों में घने से बहुत घना कोहरा जारी रहने की संभावना है। पुर्वानुमान है कि मंगलवार से गुरुवार के दौरान पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में और राजस्थान और उत्तर में शुरुआती घंटों/सुबह में घने से बहुत घने कोहरे की स्थिति जारी रहने की संभावना है।