डिजिटल टीम, नई दिल्ली। पाकिस्तान की रहने वाली हिंदू डॉक्टर डॉ. सवीरा प्रकाश पाकिस्तान के आम चुनाव में उम्मीदवार होंगी। वो खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के बुनेर जिले से खड़े होने वाली अल्पसंख्यक समुदाय की पहली महिला उम्मीदवार बनने जा रही हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने 23 दिसंबर को पीके-25 की सामान्य सीट के लिए अपना नामांकन पत्र जमा किया है। फिलहाल वह जिले में पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) की महिला विंग की महासचिव हैं। माना जा रहा है कि पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ने जा रही हैं। गौरतलब है कि पाकिस्तान में 16वीं नेशनल असेंबली के सदस्यों के चुनाव के लिए अगले साल 8 फरवरी को आम चुनाव होने जा रहे हैं। उन्होंने साल 2022 में एबटाबाद इंटरनेशनल मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी कील थी। उन्होंने डॉन को कहा कि मेडिकल प्रोफेशन में रहने के कारण मानवता में सेवा करने उनके ब्लड में है। उन्होंने कहा कि समाजसेवा में आने का कारण सरकारी अस्पतालों की खराब व्यवस्था है। उनके पिता भी इसी प्रोफेशन में हैं। उन्होंने कहा कि पिता से प्रेरणा मिली जो 35 साल से इसी पार्टी में सक्रिय हैं और गरीबों के लिए काम कर रहे हैं। पाकिस्तान में सामान्य सीटों पर महिला उम्मीदवारों को पांच प्रतिशत आरक्षण मिलता है।