
दुर्गावती।थाना क्षेत्र के कुलहड़िया मोड़ के समीप बुधवार को एक शराब लदी कार अनियंत्रित होकर ट्रक से टकरा गई।हादसे में कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई।सूचना पर पहुंची स्थानीय थाना पुलिस ने कार में फंसे चालक के शव को बाहर निकाला और कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया।इधर पुलिस ने जब कार की तलाशी ली तो उसने 223लीटर शराब बरामद किया।मिली जानकारी के अनुसार मृतक कार चालक की पहचान रोहतास जिला के शिवसागर थाना क्षेत्र अंतर्गत पड़री गांव निवासी सतीश कुमार के रूप में हुई है।घटना के बारे में बताया जाता है कि नववर्ष पर खपाने के लिए यूपी से स्विफ्ट डिजायर कार के जरिए शराब की खेप बिहार लाई जा रही थी।इसी क्रम में चालक जब उक्त स्थल के समीप पहुंचा तभी आगे जा रही ट्रक से साइड लेकर आगे निकलने की चक्कर में अनियंत्रित होकर ट्रक से टकरा गया। कार की रफ्तार तीव्र होने के कारण भीषण हादसा हुआ और कार चालक वाहन के अंदर ही फंसकर दम तोड़ दिया।पुलिस द्वारा कार को जब्त कर नंबर प्लेट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।