
अकोढीगोला थाना के राजपुर मार्ग स्थित एक आवास से पुलिस ने एक युवक का शव गुरुवार को बरामद कर पोस्टमार्टम को सासाराम भेज दिया ।मृतक नगर थाना के निरंजन बिगहा का निवासी था।घटना की सूचना मिलते स्वजनो ने डेहरी रोहतास मार्ग के निरंजन बिगहा के समीप युवक की हत्या में शामिल हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर दो घंटे तक सड़क जाम किया ।जिससे यात्री परेशान रहे । अकोढीगोला पुलिस के अनुसार बुधवार देर रात गुप्त सूचना मिली की राजपुर रोड स्थित बंद कमरे से बदबू आ रहा ।पुलिस ने मौके पर पहुंच कमरे को खोला तो युवक का शव पंखे की कुंडी से लटका है । मृतक सनी कुमार (21) के शव को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम भेज दिया ।उसके परिजनों को सूचना दी गई ।
मृतक की मां प्रमिला देवी ने दर्ज प्राथमिकी में कहा है कि गत 6 दिसंबर को सनी नौकरी के लिए दिल्ली जाने की बाते कह घर से गया था ।वह नियमित घर में मोबाइल से बात करता था।तीन दिनों पूर्व तक उसने बात किया ।उसके बाद उसका कोई फोन नही आया ।आज सुबह थाना से सूचना मिली की उनके पुत्र ने आत्महत्या कर लिया है । स्वजन सासाराम सदर अस्पताल गए तो मृतक के शरीर पर पिटाई के गंभीर चोट भी लगे थे। चिकित्सको के अनुसार तीन दिनों पूर्व उसकी मृत्यु हुई है ।
जब वे अकोढीगोला के उस मकान में गए सारा सामान बिखरा पड़ा था ।उन्होंने कहा है की उनके पुत्र का यहां किसी लडकी से प्रेम प्रसंग चल रहा था । आशंका जताया है कि प्रेमिका उसके पिता व माता से साजिश के तहत उसकी हत्या कर दी।और उसे आत्महत्या का रूप दे दिया गया।इधर,स्वजनो ने दोषियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर डेहरी रोहतास मार्ग को दो घंटे तक जाम किया । डेहरी थाना अनि उमेश गुप्ता पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे ।परिजनो को न्याय दिलाने के आश्वासन के बाद सड़क जाम समाप्त हुआ ।मृतक दो भाई एक बहन है ।घटना के घर में कोहराम मची है ।