
डिजिटल टीम, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। एमएलसी अवधेश नारायण सिंह ने शुक्रवार को इंद्रपुरी सिंचाई विभाग की अतिथि गृह में मंगलवार को अनुमंडल क्षेत्र के शिक्षकों, बुद्धिजीवियों एवं कई समाजसेवियों संग विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत मोदी के केंद्र सरकार की गारंटी योजना के तहत केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न प्रकार के जन कल्याणकारी योजनाओं की परिचर्चा की। पूर्व सभापति ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी की नेतृत्व वाली केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याण के विभिन्न योजनाओं जैसे उज्ज्वला योजना, विश्वकर्म योजना सहित ऐसी कई महत्वपूर्ण योजनाएं चलाई जा रही है जिससे आम जनों विशेष कर अनुसूचित जाति , जनजाति एवं महिला वर्ग तथा आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों को काफी लाभ पहुंच रहा है। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में परिभ्रमण के दौरान नरेंद्र मोदी की गारंटी योजना के दिन के बदौलत 2024 के चुनाव में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पुन: सरकार बनाने की पूरी गारंटी आम जनों द्वारा दी जा रही है। वहीं अतिथि गृह इंद्रपुरी में पधारने पर जेडीएस इंटरनेशनल स्कूल पटनवा इंद्रपुरी के निदेशक विजय सिंह उर्फ भोला ने शॉल एवं बुके देकर सम्मानित किया। परिचर्चा में महिला महाविद्यालय डेहरी के प्राचार्य प्रो डॉ दिग्विजय सिंह, जगजीवन कॉलेज डेहरी के प्राचार्य प्रो डॉ बलिराम सिंह, सभापति के जिला प्रतिनिधि प्रकाश गोस्वामी, प्रो डॉ अनिल कुमार सिंह, सियांवक मुखिया रितेश सिंह, सोन राइजिंग स्कूल के निदेशक प्रशांत सिंह, जेडीएस स्कूल के निदेशक विजय सिंह उर्फ भोला सिंह, अखिलेश सिंह ,अनूप सिंह सहित क्षेत्र के कई समाजसेवी, बुद्धिजीवी एवं काफी संख्या में शिक्षक गण शामिल थे।