
डिजीटल टीम, पटना। बिहार के राजेंद्रनगर टर्मिनल स्टेशन पर ड्यूटी पर तैनात रेल सुरक्षा बल के आरक्षी श्री विश्वजीत कुमार की तत्परता से एक महिला की जान बचाई जा सकी । घटना मंगलवार की है। महाप्रबंधक ललित चन्द्र त्रिवेदी ने उक्त आरक्षी से मुलाकात कर उनकी कर्त्तव्यनिष्ठा की सराहना करते हुए कहा कि हमार रेल सुरक्षा बल के जवान चौबीसों घंटे सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं और इसी का परिणाम है कि एक महिला की जान बचाई जा सकी । दरअसल, राजेंद्रनगर टर्मिनल स्टेशन पर घरेलू कारणों से आत्महत्या के उद्देश्य एक महिला पटरी पर लेट गई। इसकी भनक मिलते ही रेल सुरक्षा बल के महिला अधिकारी और स्टेशन पर ऑन ड्यूटी रेल सुरक्षा बल के कांस्टेबलविश्वजीत कुमार-1 बिना समय गंवाए मौके पर पहुंचे और महिला को समझा-बुझाकर वापस रेल सुरक्षा बल पोस्ट ले आए जिसे बाद में उसके परिवारवालों को सौंप दिया गया ।